PM Modi Third Term: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी! इस दिन लेंगे शपथ

नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

PM Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. एनडीए सरकार का गठन और शपथ ग्रहण समारोह एक ही दिन होने की उम्मीद है. हालांकि, इस मामले पर आधिकारिक पुष्टि अभी भी प्रतीक्षित है. एनडीए को 543 में से 293 सीटें, तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई है. बात अगर बीजेपी की करें तो उसको सिर्फ 240 सीटें मिली हैं. Lok Sabha Elections: हम NDA में हैं... सरकार गठन की कोशिशों के बीच बोले चंद्रबाबू नायडू.

रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसे लेकर तैयारियों शुरू हो गई हैं. नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकें जारी है. उम्मीद है कि दो-तीन दिन में नाम फाइनल हो जाएंगे.

8 जून को होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण

नई सरकार में नए चैलेंज

देश में भले ही एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही हो, लेकिन बात इस बार बात पहले जैसी नहीं होगी. गठबंधन की सरकार में अब पीएम मोदी के सामने कई बड़े चैलेंज होंगे. क्यों कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. अब सरकार सहयोगियों के सहयोग से चलेगी.

बीजेपी के पास अब बहुमत नहीं है. ऐसे में एनडीए (NDA) के सहारे सरकार बन तो जाएगी, अब चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं. कामकाजी फैसले लेते समय बीजेपी को सहयोगी दलों का भी ख्याल रखना होगा.

Share Now

\