कप्तान कोहली के चैलेंज के बाद PM मोदी ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियो
पीएम मोदी

भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा मोदी को फिटनेस चैलेंज देने के बाद बुधवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया. इस वीडियो में पीएम कई तरह के योगाभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं. विराट द्वारा दिए गए चैलेंज के जवाब में पीएम पार्क में कई तरह का के अभ्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि, "मैं अपनी सुबह की एक्सरसाइज का वीडियो शेयर कर रहा हूं. मैं प्रकृति से जुड़े पंचतत्व से भी प्रभावित हूं. यह मुझे रिफ्रेश करते हैं."

बता दें कि इस फिटनेस चैलेंज को खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के द्वारा शुरू किया गया है. पीएम मोदी ने वीडियो साझा करते हुए कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और खिलाड़ी मनिका बत्रा और 40 से ज्यादा की उम्र वाले IPS अधिकारीयों को चैलेंज किया है.

बता दें कि विराट कोहली द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए मोदी ने कहा था कि वह जल्द ही अपना निजी फिटनेस वीडियो साझा करेंगे. इससे पहले ओलंपियन शूटर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने एक ऑनलाइन फिटनेस कैंपेन शुरू कर सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उनके फिटनेस मंत्रों को साझा करने की चुनौती दी थी.