मुंबई नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये विदेश नागरिक अपने पेट में करोड़ों रुपये की ड्रग्स छुपाकर ले जा रहा था. एनसीबी ने टिप के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैप बिछाया और इस विदेश नागरिक को अरेस्ट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताकिबक, NCB ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट से एक करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है.
इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह विदेशी नागरिक ड्रग्स अपने पेट में छुपाकर तस्करी के लिए ला रहा था. मेडिकल प्रॉसेस के दौरान इस विदेशी नागरिक के पेट से बड़ी मात्रा में ड्रग्स निकाली गई. इस दौरान जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स देखी गई थी खुद एनसीबी के भी होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विदेशी नागरिक के पास सात करोड़ रुपये की ड्रग्स थी.
Narcotics Control Bureau, Mumbai arrested a foreign national from the Mumbai airport last night, recovered drugs worth approximately Rs 1 crore from inside his body. The recovery of drugs from the man's body through a medical procedure is underway.
— ANI (@ANI) August 9, 2021
वहीं NCB अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें गोपनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस टिप के आधार पर NCB की टीम ने बीती रात एयरपोर्ट पर ट्रैप लगाया. जब जांच के दौरान NCB की टीम को इस विदेशी नागरिक पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई तो वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाया.
एनसीबी द्वारा जांच के दौरान ही पता चला था कि वो विदेशी करोड़ों रुपयों की ड्रग्स निगल गया है. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया ताकि मेडिकल प्रॉसेस से ड्रग्स रिकवर किया जा सके ताकि यह पता चल सके कि इस विदेशी नागरिक के पास कितनी ड्रग्स है.
हालांकि अब तक इस विदेशी नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई है. इससे पहले NCB के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि शक के आधार पर जब एक विदेशी नागरिक से पूछताछ और जांच की गई तो पता चला कि उसने करोड़ों रुपये की ड्रग्स अपने पेट में छुपा रखी है. उन्होंने बताया कि ड्रग पेडलर सप्लाई के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने लगे हैं.
पहले एनसीबी को लग रहा था कि यह ड्रग्स एक करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है लेकिन जब मेडिकल जांच के बाद बड़ी मात्रा में पेट से ड्रग्स निकली तो उसकी कुल कीमत 7 करोड़ रुपये थी. एनसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.