DTH बॉक्स से गायब हुआ नमो टीवी

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जिस तरीके से अचानक हमारे टीवी स्क्रीन पर नजर आया था नमो टीवी ठीक उसी तरह से अचानक गायब भी हो गया है. जी हां 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरु होने से कुछ दिन पहले ही जब लोग अपने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखें तो चौक गए.

DTH बॉक्स से गायब हुआ नमो टीवी
नमो टीवी (Twitter/@NarendraModi)

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जिस तरीके से अचानक हमारे टीवी स्क्रीन पर नजर आया था नमो टीवी (NAMO TV) ठीक उसी तरह से अचानक गायब भी हो गया है. जी हां 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरु होने से कुछ दिन पहले ही जब लोग अपने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखें तो चौक गए. इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी. एक दिन अचानक उन्होंने अपने डीटीएच बॉक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषणों, इंटरव्यू और कार्यक्रमों को देखा तो हैरान रह गए.

बता दें कि इस चैनल का फंड भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से आता है. चैनल की शुरुआत पर ही विपक्ष ने इसकी प्रमाणिकता पर सवाल उठाए थे. चैनल जिस तरीके से सिर्फ नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू, रैली और स्कीम दिखाता था, इस वजह से विपक्ष ने इसे ‘प्रॉपेगैंडा मशीन’ कहकर संबोधित किया था. टाटा स्काई, वीडियोकॉन और डिश टीवी जैसे डीटीएच ऑपरेटर ने इसे फ्री टू एयर रखा गया था.

यह भी पढ़ें- खुशखबर! देश के अगले प्रधानमंत्री का नाम बताएं और पाएं 40 प्रतिशत डिस्काउंट: जोमैटो

बता दें कि नमो टीवी का प्रसारण बंद होने को चुनाव खत्म होने से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होते ही नमो टीवी का उद्देश्य पूरा हो गया है, और इस पर अब खर्च करना बेकार की कवायद है. इसलिए ये चैनल जितने रहस्यमयी तरीके से प्रकट हुआ है उतने ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है.


संबंधित खबरें

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, भारत हर आतंकवादी की पहचान करने के बाद देगा सजा

Madhubani: मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण

Gautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को आतंकी संगठन 'ISIS कश्मीर' से मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: PM मोदी सीसीएस की बैठक में होंगे शामिल, जानें क्यों होती है मीटिंग और कौन होता है शामिल

\