मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से हटा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम, जानें वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया की दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले एक बार फिर केंद्र और दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार आमने-सामने आती दिख रही है. आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम उस स्कूल कार्यक्रम से हटा दिए गए जहां मेलानिया ट्रंप दौरा करने वाली थी.

अरविंद केजरीवाल, मेलानिया ट्रंप और मनीष सिसोदिया (File Photo)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) की दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले एक बार फिर केंद्र और दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार आमने-सामने आती दिख रही है. आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के नाम उस स्कूल कार्यक्रम से हटा दिए गए जहां मेलानिया ट्रंप दौरा करने वाली थी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई दिल्ली सरकार के सूत्र के हवाले से बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने वालों की लिस्ट से निकल दिया गया है. केजरीवाल और सिसोदिया इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे, क्योंकि स्कूल दिल्ली सरकार के अधीन आता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी दूतावास ने भारत सरकार से अनुरोध किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मेलानिया के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया  जाए. डोनाल्ड ट्रंप ने की आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की तारीफ

ज्ञात हो कि अमेरिका 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे है. उनके साथ 12 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर आएगा. इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया 25 फरवरी को दिल्ली के एक स्कूल में शिरकत करेंगी. वह छात्रों से संवाद भी करने वाली है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अमेरिकी प्रथम महिला को स्कूल दिखाने वाले थे और आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरु की गयी 'हैप्पीनेस क्लास' (Happyness Class) से अवगत करावने वाले थे.

मेलानिया यहां पढ़ाई-लिखाई से इतर मस्ती की पाठशाला 'हैप्पीनेस क्लास' को देखेंगी. दिल्ली सरकार ने जुलाई 2018 में 'हैप्पीनेस क्लास' की शुरुआत की थी. इसके तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा एक से आठ में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हर दिर 45 मिनट का खुशहाली पीरियड होता है. हैप्पीनेस क्लास को क्लास को मेडिटेशन से शुरू किया जाता है. इसमें कोई किताब नहीं पढ़ाई जाती, केवल कथा-कहानी, ध्यान और सवाल-जवाब होते है. इससे बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें खुश रहने के साथ भावनात्मक रूप से मजबूत बनने की कला सिखाई जाती है.

Share Now

\