Nagpur: हिजाब को ठीक करते हुए लड़की ने गलती से निगल ली सेफ्टी पिन, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई उसकी जान
महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने हिजाब को ठीक करते समय गलती से सेफ्टी पिन निगल लिया. दरअसल, हिजाब को ठीक करते समय लड़की ने सेफ्टी पिन अपने दांतों से पकड़ा था, जिसे वो गलती से निगल गई.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) ने अपने हिजाब (Hijab) को ठीक करते समय गलती से सेफ्टी पिन (Safety Pin) निगल लिया. दरअसल, हिजाब को ठीक करते समय लड़की ने सेफ्टी पिन अपने दांतों से पकड़ा था, जिसे वो गलती से निगल गई. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की बड़ों की नकल कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश सेफ्टी पिन उसके विंडपाइप में जा फंसा. जब उसके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद आखिरकार डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.
टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, घटना तब हुई जब लड़की अपने स्कूल में थी. लंच ब्रेक के दौरान लड़की ने हिजाब ठीक करने के लिए पिन निकाल ली. घर के बड़े जैसे करते हैं, उनकी नकल उतारते हुए उसने पिन को दांतों से पकड़ लिया, उसी दौरान गलती वो पिन को निगल गई और उसे बेचैनी महसूस होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए. यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली के एम्स में चार साल के बच्चे को परोसी गई दाल में मिला कॉकरोच, वीडियो वायरल
नाबालिग लड़की को नागपुर के IGGMCH (मेयो अस्पताल) के ईएनटी विभाग में ले जाया गया, जहां एक्स-रे से पता चला कि पिन लड़की की विंडपाइप में फंस गई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने एक गैर-इनवेसिव ब्रोंकोस्कोपी किया और बिना किसी जटिलता के पिन को बाहर निकाल लिया. सर्जरी के बाद पीड़िता को 24 घंटे निगरानी में रखा गया और रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
गौरतलब है कि डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक पिन निकालने के बाद चेतावनी दी है कि साड़ी या हिजाब पहनते समय दांतों या होंठों से पिन पकड़ने की आदत महिलाओं के लिए घातक साबित हो सकती है.