नागपुर में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक वरिष्ठ नागरिक और उसके 35 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. परसियोनी पुलिस थाने (Parseoni police station) के एक अधिकारी ने बताया कि बंदू मेश्राम (65) और उनके पुत्र सूरज के शव रविवार शाम करीब पांच बजे गुंदरीपंडे गांव में उनके खेत से मिले. उनकी गर्दन के पीछे गोली के घाव हैं. उन्होंने कहा, "देसी कट्टे से गोलियां मारी गईं. हमने अपराध के लिये अविनाश सनगोड़े (30) को गिरफ्तार किया है. उसने पीड़ितों को अपनी जमीन बेची थी जिसके लेनदेन को लेकर विवाद था. इसके अलावा उनकी जमीन से लगे सरकारी भूखंड पर भी विवाद चल रहा था.’’

इस पूरे घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही रही. पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्या कांड के सच को उजागर करेगी