Nagpur: लॉकडाउन से पहले कॉटन मार्केट में लोगों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, देखें तस्वीरें
लॉकडाउन से पहले सैकड़ों लोग महाराष्ट्र के नागपुर में कॉटन बाजार में भीड़ इक्कठा हुई, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा दी. शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें देखी गई. नागपुर में कोविड के बढ़े हुए मामलों के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करते हुए लापरवाही बरतते हुए दिखाई दिए.
लॉकडाउन (lockdown) से पहले सैकड़ों लोग महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में कॉटन बाजार (Cotton Market) में भीड़ इक्कठा हुई, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा दी. शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें देखी गई. नागपुर में कोविड के बढ़े हुए मामलों के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करते हुए लापरवाही बरतते हुए दिखाई दिए. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को नागपुर जिले में 15 से 21 मार्च तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में पिछले महीने कोविड के दैनिक मामलों में वृद्धि के कारण ये फैसला लिया गया. हालांकि इस दौरान, सब्जी और फलों की दुकानों और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान शराब ऑनलाइन बेची जाएगी.
नागपुर के कॉटन मार्केट में बड़ी भीड़ देखी गई. एक सप्ताह तक चले लॉकडाउन के बाद नागपुर के कॉटन मार्केट में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. एएनआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Nagpur Lockdown: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर में फिर से लगा लॉकडाउन
देखें ट्वीट:
नागपुर के संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, प्राइवेट ऑफिसेस बंद रहेंगे, जबकि सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत क्षमता पर काम करेंगे. राउत ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की भी अपील की. 22 फरवरी को नागपुर में वीकेंड पर कुछ नियमों सहित कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे.