Nagpur: कोविड वार्ड में 81 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी, बाथरूम के अंदर ऑक्सीजन पाइप से लटकी मिली लाश
कोविड वार्ड में 81 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी (Photo credit: PTI)

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Government Medical College and Hospital) के कोविड-19 (Covid-19) वार्ड में भर्ती एक 81 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. सोमवार को बाथरूम के अंदर ऑक्सीजन पाइप पर उसकी लाश मिली. इस घटना की जानकारी जीएमसी की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. कंचन वाखेडे (Kanchan Wankhede) ने दी है. बुजुर्ग की खुदखुशी के पीछे के कारण को पता लगाने की कोशिश की जा रही है. COVID Spike: महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए लागू करने के संकेत तो विरोध में उतरी NCP और BJP

बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है. महाराष्ट्र में एक बार फिर से लाकडाउन लगाए जाने की आशंका हैं. राज्य में 1 से 29 मार्च के बीच ही कोरोना के करीब 6 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस महामारी की शुरुआत से ही महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले तीन महीनों से कंट्रोल में स्थिति दिखाई दे रही थी. लेकिन मार्च में आए नए मामलों ने बीते चार महीनों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना का संक्रमण बढ़ने का एक कारण मुंबई की लोकल भी है. नवंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच राज्य में कोरोना के 4 लाख 87 हजार 519 नए मामले आए थे.

मार्च से पहले पिछले साल सितंबर में 5 लाख 93 हजार 192 नए मामले आए थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 मार्च तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है और होली खेलने पर भी प्रतिबंध था. सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 31 हजार 643 नए मामले दर्ज किए गए और 102 मौतें हुईं. रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 40 हजार 414 नए केस आए थे. इस महीने राज्य में कोरोना की वजह से 2 हजार 129 मौतें भी हुई हैं.