BJP President JP Nadda: नड्डा ने गुजरात भाजपा नेताओं को बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों में मदद करने का दिया निर्देश
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात की तरफ बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बने हालात की जानकारी लेने के लिए पार्टी के गुजरात प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद उन्हें पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है
नई दिल्ली, 14 जून: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात की तरफ बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बने हालात की जानकारी लेने के लिए पार्टी के गुजरात प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद उन्हें पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने गुजरात भाजपा के पदाधिकारियों से बात कर गुजरात की तरफ बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बने हालात पर चर्चा कर इससे उपजी स्थिति को लेकर जानकारी ली. यह भी पढ़े: Karnataka Election : कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर जेपी नड्डा व अमित शाह उम्मीदवारों के नाम को लेकर कर रहे बैठक
बताया जा रहा है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने गुजरात प्रदेश के नेताओं को पीड़ितों की मदद करने के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इसकी वजह से प्रभावित हुए इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए उन्होंने पार्टी नेताओं को आपदाग्रस्त पीड़ितों को राशन, मेडिकल सहायता और पुनर्वास में मदद करने का भी निर्देश दिया है.