बॉम्बे हाई कोर्ट के पास मिला 'काला जादू' का सामान, नींबू, सिंदूर और गुड़ियों से मचा हड़कंप

बॉम्बे हाईकोर्ट के बाहर रहस्यमयी तरीके से रखे गए नींबू, सिंदूर, नारियल और काले रंग की गुड़िया ने लोगों में सनसनी फैला दी है. सोमवार, 24 मार्च को जब इन अजीबोगरीब चीजों को कोर्ट परिसर के पास देखा गया, तो आसपास के लोग और वकील हैरान रह गए.

बॉम्बे हाई कोर्ट के पास मिला 'काला जादू' का सामान, नींबू, सिंदूर और गुड़ियों से मचा हड़कंप
Bombay High Court | PTI

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट के बाहर रहस्यमयी तरीके से रखे गए नींबू, सिंदूर, नारियल और काले रंग की गुड़िया ने लोगों में सनसनी फैला दी है. सोमवार, 24 मार्च को जब इन अजीबोगरीब चीजों को कोर्ट परिसर के पास देखा गया, तो आसपास के लोग और वकील हैरान रह गए. इन वस्तुओं को देखकर 'काले जादू' और तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है.

पिछले कुछ दिनों से बॉम्बे हाईकोर्ट के दो अलग-अलग स्थानों पर ये सामान पाए गए. एक गुड़िया मुंबई विश्वविद्यालय के पास हाईकोर्ट के साइनबोर्ड के करीब मिली, जबकि दूसरी ओवल मैदान के पास एक पेड़ के नीचे रखी गई थी. इन अजीबोगरीब चीजों को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग भी डरकर किनारे से गुजरने लगे.

कौन कर रहा है तंत्र-मंत्र?

महाराष्ट्र सरकार ने 2013 में काले जादू और अंधविश्वास के खिलाफ सख्त कानून बनाया था. इस कानून के तहत मानव बलि, तंत्र-मंत्र और अन्य अमानवीय प्रथाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद, हाईकोर्ट जैसे संवेदनशील और सुरक्षित इलाके में इन चीजों का पाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.

कौन हटाएगा ये रहस्यमयी सामान?

जब पुलिस को इन चीजों के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने इसे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की जिम्मेदारी बताकर कार्रवाई से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट की सफाई टीम को इसे हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने भी इससे दूरी बनाए रखी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन रहस्यमयी चीजों को हटाएगा कौन?

बॉम्बे हाईकोर्ट सुरक्षा के लिहाज से एक बेहद संवेदनशील स्थान है, जहां CCTV कैमरों की निगरानी रहती है. फिर भी, कोई अनजान व्यक्ति इतनी आसानी से इस इलाके में तांत्रिक सामग्री कैसे रख सकता है? यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सवाल बन गया है.


संबंधित खबरें

Bengaluru Shocker: तांत्रिक क्रिया के लिए महिला ने अपने पालतू कुत्ते की हत्या की, लाश को कई दिनों तक अपने घर में छिपाया, बेंगलुरु पुलिस ने किया मामला दर्ज

MHADA Lottery 2025: कल्याण और ठाणे के लोगों का सपना होगा पूरा, जुलाई में निकलेगी 4 हजार घरों के लिए लॉटरी, जानें डिटेल्स

Shefali Jariwala Passed Away: शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, रात में कुक और मेड से हुई पूछताछ

DPboss Kalyan Satta Matka: राजस्थान ईवनिंग चार्ट को समझें, सट्टा के खेल में इसका रोल

\