अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले पर रविवार को आप नेता एच एस फुल्का अपने दिए बयान से पलट गए, उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया. उन्होंने कहा मेरे बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया. हम आर्मी प्रमुख का सम्मान करते थे और आगे भी करते रहेंगे. सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप उनके वीडियो को देख सकते हैं. आप वीडियो के पूरे हिस्से को देखिए. फुल्का के इस बयान के बाद उनकी चारोतरफ खूब किरकिरी हो रही थी. वहीं कांग्रेस ने भी उनपर जमकर हमला किया. जिसके बाद यह बयान विवाद बन गया.
दरअसल अमृतसर ब्लास्ट के तुरंत बाद एच एस फुल्का ने हमले की निंदा करते हुए इसे डेरा सिरसा के साथ जोड़ते हुए कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमले ने डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम की तरफ से मौड़ मंडी में करवाए गए धमाके को एक बार फिर से याद करवा दिया है. जिसके बाद मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा कि बीते दिनों आर्मी चीफ पंजाब में बाहरी ताकतों के सक्रिय होने की बात कह चेतावनी दी थी. उनके इस बयान पर आप क्या कहेंगे जिस पर एचएस फूलका बोलते हुए कहा कि 'हो सकता है अपनी बात को सही साबित करने के लिए आर्मी चीफ ने ही यह हमला करवाया हो.
यह भी पढ़ें:- अमृतसर हमला: सामने आई हमलावरों की तस्वीर, खुफिया एजेंसियों को खालिस्तान-जाकिर मूसा पर शक
My statement has been totally misunderstood. Please see the full video, the whole statement was actually against the Congress, and not against the respected Army Chief. Still, it was an inadvertent comment and I regret it: HS Phoolka #AmritsarBlast pic.twitter.com/wxugDVsyTb
— ANI (@ANI) November 19, 2018
गौरतलब हो कि पंजाब में अमृतसर के राजासांसी के अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में रविवार को एक धार्मिक समागम के दौरान ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए हैं. इस घटना को अंजाम देने के लिए चेहरा ढक कर मोटरसाइकिल से पहुंचे दो युवकों ने ग्रेनेड फेंका था. जिसके बाद दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर भी सामने आई है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों का शक आतंकवादियों के साथ-साथ खालिस्तानी समर्थकों पर भी गहराता जा रहा है. इस घटना के बाद जांच के लिए देर रात NIA की टीम पहुंच घटनास्थल की जांच कर रही है.