अमृतसर हमला: सामने आई हमलावरों की तस्वीर, खुफिया एजेंसियों को खालिस्तान-जाकिर मूसा पर शक
खुफिया एजेंसियों हुई सतर्क ( फाइल फोटो )

पंजाब में अमृतसर के राजासांसी के अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में रविवार को एक धार्मिक समागम के दौरान ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए हैं. इस घटना को अंजाम देने के लिए चेहरा ढक कर मोटरसाइकिल से पहुंचे दो युवकों ने ग्रेनेड फेंका था. जिसके बाद दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर भी सामने आई है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों का शक आतंकवादियों के साथ-साथ खालिस्तानी समर्थकों पर भी गहराता जा रहा है. इस घटना के बाद जांच के लिए देर रात NIA की टीम पहुंच घटनास्थल की जांच कर रही है.

हमले के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. इस हमले में शक की सुई गोपाल सिंह चावला पर है जो आतंकी हाफिज सईद के साथ देखा गया था. इस हमले के बाद दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश की भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ दिनों पहले पंजाब में जाकिर मूसा दिखाई दिया था. जिसके बाद उसकी भी तलाश की जा रही है. बता दें कि पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित राजसांसी इलाके में एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल पर चेहरा ढक कर आए दो युवकों ने ग्रेनेड फेंक दिया था. इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. यह हमला अमृतसर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित आदिलवाला गांव में निरंकारी सत्संग भवन में हुआ.

यह भी पढ़ें:- अमृतसर हमला: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज करेंगे घटनास्थल का दौरा, देर रात अमृतसर पहुंची NIA की टीम

पंजाब के CM ने कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस को सभी संवेदनशील जगहों पर तत्काल सुरक्षा इंतजामात बढ़ाने के निर्देश दिए और इसे हालिया अतीत में बेगुनाह लोगों पर पहला अव्यवस्थित हमला करार दिया. उन्होंने कहा, प्राथमिक जांच में अब तक सामने आया है कि चेहरे ढके दो लोग एक पिस्तौल लहराते हुए जबरन हॉल में घुस गए. इसमें से एक व्यक्ति दाढ़ी रखे हुए था. दोनों ने सेवादार को पकड़ लिया और प्रार्थना कक्ष में ग्रेनेड फेंक दिया, जिसके बाद वे एक मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकले.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि विस्फोट के कारण तीन इंच के व्यास का एक गड्ढा हो गया, जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. ग्रेनेड का सुरक्षा वॉल्व भी बरामद कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "इस घटना में आईएसआई के खालिस्तानी/कश्मीरी आतंकी समूह की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. पुलिस टीमें विभिन्न कोणों से जांच कर रही हैं.