राम मंदिर मामला: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- मुस्लिम नहीं है विरोध में, भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा मंदिर?
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई जनवरी तक टलने के बाद एक बार राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है. इस बीच में कांग्रेस नेता एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस के विधायक रोशन बेग ने ने कहा कि "मुस्लिम राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, अगर राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा". उन्होंने कहा कि भारत के अंदर राम मंदिर बनना चाहिए. अयोध्या विवाद का मामला अभी अदलात में हैं और उसपर फैसले को लेकर सभी को इंतजार है.
कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने बयान इस दौरान मोदी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार 4 साल से क्या कर रही है. सरकार अब अध्यादेश लाने की सोच रही है. जो हिन्दू मुस्लिम में विवाद पैदा करना चाहती है. बता दें कि बीजेपी संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल संघ विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा लाने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना स्टैंड क्लियर करें.
यह भी पढ़ें:- राम मंदिर विवाद: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा संसद में पेश करेंगे प्राइवेट मेंबर बिल, कहा विपक्ष अपना स्टैंड क्लियर करें
RSS ने की कानून बनाने की मांग
बता दें कि आरएसएस ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शीर्घ निर्माण के लिए अध्यादेश लाने या कानून बनाने की अपनी मांग को दोहराया. आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय गौरव का विषय है और अभी तक अयोध्या विवाद का हल अदालतों में नहीं निकला है. वैद्य की यह टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल के मद्देनजर आई है जिसका उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया था.