प्रधानमंत्री की दाढ़ी पर थरूर के ट्वीट की मुरलीधरन ने की आलोचना

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने बुधवार को शशि थरूर के उस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी का मजाक उड़ाया था.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पीएम मोदी (Photo Credits-Getty Images)

नयी दिल्ली, 4 मार्च : केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन (V. Muralitharan) ने बुधवार को शशि थरूर के उस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दाढ़ी का मजाक उड़ाया था. इस पर थरूर ने जवाब दिया कि “संघियों” में हास्य बोध न होना एक पुरानी समस्या है.

मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर. मैं आयुष्मान भारत (Ayushman india) के तहत अस्पताल में आपकी व्यवस्था करवा दूंगा. अपनी बीमारी से जल्दी ठीक हो जाइये.” यह भी पढ़ें : West Bengal Assembly Elections 2021: राजनीतिक दल फिल्मी हस्तियों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की होड़ में

इसके जवाब में थरूर ने लिखा, “मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जो भी बीमारी है उसका इलाज संभव है लेकिन आपके जैसे संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी बीमारी है.” उन्होंने कहा, “और इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत भी कोई इलाज नहीं है.”

Share Now

\