Muradnagar Roof Collapse: श्मशान हादसे में मुख्य आरोपी अजय त्यागी सहित 4 गिरफ्तार, फरार ठेकेदार पर था 25 हजार का इनाम

पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सहित चार लोगों को मुरादनगर की छत ढहने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुरादनगर श्मशान हादसा (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद: मुरादनगर (Muradnagar) में श्मशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी (Ajay Tyagi) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. हादसे के बाद से अजय त्यागी फरार था. गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को हुआ श्मशान घाट हादसा कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ था.

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सहित चार लोगों को मुरादनगर की छत ढहने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया. मुरादनगर हादसे की यूपी सरकार कराए सही से जांच: मायावती.

आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार:

पुलिस ने अपनी जांच में श्मशान घाट में छत बनाने वाले ठेकेदार, नगरपालिका के इंजीनियर और कई ऑफिसरों को लापरवाह पाया था. हादसे में मारे गए लोग कि श्मशान घाट में परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट की छत भरभरा कर गिर गई. श्मशान की छत गिरने के कारण 24 लोगों की मौत हो गई थी.

उखलारसी श्मशान घाट पर रविवार सुबह करीब 11:30 बजे छत गिर गई थी. इस अंतिम संस्कार में लगभग 50-60 लोग मौजूद थे. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के मौके पर पहुंचने के बाद ही मलबे के नीचे फंसे लोगों को बचाया जा सका.

Share Now

\