Muradnagar: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, आरोपियों पर लगा NSA, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद: मुरादनगर (Muradnagar) में रविवार दोपहर श्मशान घाट की छत गिरने से मलबे में दबकर 24 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुरादनगर की छत ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाए जाने की बात कही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निगरानी अधिकारियों की ओर से नागरिक परियोजनाओं की खराब निगरानी का परिणाम थीं. दोषियों को दंडित किया जाएगा.

बता दें कि श्मशान हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. हादसे को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी सहित चार लोगों को मुरादनगर की छत ढहने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार किया गया है. श्मशान हादसे में मुख्य आरोपी अजय त्यागी सहित 4 गिरफ्तार, फरार ठेकेदार पर था 25 हजार का इनाम.

10-10 लाख मुआवजे की घोषणा:

सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों ने गाजियाबाद-मेरठ हाईवे को जाम कर दिया. मुरादनगर के पास हाईवे पर ही परिजनों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रख कर हंगामा किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'