श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को निकाय चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर में आज से ही आचार सहिता लागू कर दिया गया है. खबरों की माने तो यह चुनाव चार चरणों में होगा. जिसकी गिनती 20 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए वोटिंग का समय सुबह सात बजे से दो बजे तक का रखा है.
राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में 4 चरणों में निकाय चुनाव होने वाला है. पहला चरण 8 अक्टूबर, दूसरा चरण 10, तीसरा चरण 13 तो वहीं चौथा और आखिरी चरण 16 अक्टूबर को रखा गया है. चारों चरणों के मतदान होने के बाद बीस अक्टूबर को इन वोटों की गिनती होगी. ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: फारुक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी पर राम माधव का करारा जवाब, कहा-करगिल चुनाव क्यों लड़े
Municipal Elections shall be held in 4 phases. Date of polling would be Oct 08, Oct 10, Oct 13 & Oct 16. Counting shall take place on Oct 20 after all the phases are over. Poll hours will be from 7am to 2pm: Chief Electoral Officer Shaleen Kabra #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wqUYbIOo1K
— ANI (@ANI) September 15, 2018
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से जरुर कर दिया गया है. लेकिन राज्य की दो प्रमुख नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए निकाय चुनावों को बहिष्कार करने का ऐलान किया है. अब ऐसे में देखना होगा कि निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद इन दोनों पार्टियों का क्या रुख होता है.