मुंबईकरों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात, दो मार्च से वडाला से जैकब सर्कल के बीच दौड़ेगी मोनोरेल

ट्रैफिक से परेशान मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है. उनकी यह परेशानी दो मार्च से कुछ हद तक दूर होने जा रही. दरअसल मुंबई मोनोरेल का बहुप्रतीक्षित दूसरा फेज दो मार्च से शुरू होने जा रहा है

मुंबई मोनोरेल (Photo Credits Facebook)

मुंबई: ट्रैफिक से परेशान मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है. उनकी यह परेशानी दो मार्च से कुछ हद तक दूर होने जा रही. दरअसल मुंबई मोनोरेल (Monorail) का बहुप्रतीक्षित दूसरा फेज दो मार्च से शुरू होने जा रहा है. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) अधिकारियों के अनुसार मोनोरेल का दूसरा चरण वडाला (Wadala) से जैकब सर्कल (Jacob Circle) के बीच शुरू करने की तारीख दो मार्च निर्धारित की गई है. जिस मोनोरेल को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

वडाला से जैकब सर्कल के बीच चलने वाले मोनोरेल के दूसरे चरण को शुरू होने का इंतजार मुंबईकरों को पिछले एक दशक से था, लेकिन रेक न मिल पाने और ड्यूटी न भर पाने के चलते इसके कलपुर्जे बंदरगाह पर महीनों अटके रहे. मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA)अधिकारी के मुताबिक कलपुर्जों से यार्ड में पड़ी मोनोरेल को दुरुस्त कर लिया गया है और वह चलने के तैयार है. यह भी पढ़े: बेस्ट के बाद मुंबई मोनोरेल के कर्मचारियों ने भी दी हड़ताल की धमकी

बता दें कि वडाला से जैकब सर्कल के बीच चलने वाली मोनोरेल रोजाना मोनो के 6 रेक परिचालित होंगे. हर 20 मिनट के अंतराल पर एक मोनोरेल चलेगी. दूसरे चरण की लाइन पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मोनोरेल का परिचालन होगा. एमएमआरडीए को यह उम्मीद है कि दूसरे चरण के शुरू होते ही मोनोरेल से रोजाना सफर करने वालों की संख्या 15 हजार से बढ़कर 1 लाख तक पहुंच जाएगी. ज्ञात हो कि दूसरे चरण से पहले मोनोरेल का पहला चरण 2014 में शुरू हुआ था. जो चेम्बूर से वडाला के बीच संचालित हो रहा है

Share Now

\