मुंबई: पहली बार लोकल ट्रेन में ट्रांसप्लांट के लिए लाया गया ह्यूमन ऑर्गन, 35 मिनट में पहुंचे हॉस्पिटल
अब तक आपने फ्लाइट, प्राइवेट जेट से ऑर्गन लाने की खबरें आपने सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी लोकल ट्रेन में ह्यूमन ऑर्गन लाने की खबर सुनी है. जी हां लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ठाणे से लोकल ट्रेन से परेल ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया...
अब तक आपने फ्लाइट, प्राइवेट जेट से ऑर्गन लाने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी लोकल ट्रेन में ह्यूमन ऑर्गन लाने की खबर सुनी है. जी हां लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ठाणे से लोकल ट्रेन से परेल ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. ये पहला मामला है जब किसी लोकल ट्रेन में ह्यूमन ऑर्गन लाया गया.
53 साल के उल्हासनगर के व्यक्ति की बुधवार के दिन डोम्बिवली में दुर्घटना हो गई थी. लोकल अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. डोनर हेल्थ वालंटियर के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने पहले से ही अंगदान कर रखा था और इस बारे में अपनी फॅमिली को भी एज्युकेट किया था. इसलिए जल्दबाजी में अंगदान की प्रक्रिया पूरी की गई. डोनर की पत्नी भी अंगदान के लिए तुरंत तैयार हो गईं क्योंकि उनके पति की ये आखिरी इच्छा थी.
ग्लोबल हॉस्पिटल अथॉरिटी ने पहले से ही सेंट्रल रेलवे को ट्रेन में ह्यूमन ऑर्गन लाने की जानकारी दे दी थी. शुक्रवार को दोपहर के 3 बजे, तीन लोग एम्बुलेंस में जूपिटर हॉस्पिटल से लिवर लेकर ठाणे स्टेशन के लिए निकले. वहां से उन्होंने कर्जत- सीएसटी फास्ट लोकल ट्रेन पकड़ी. ट्रेन में ऑर्गन की सेफ्टी के लिए एक कांस्टेबल भी साथ थे. दादर पहुंचते ही ट्रैफिक टीम ने सभी गाड़ियां हटाकर रास्ते क्लियर कर दिए और एम्बुलेंस जाने का रास्ता बना दिया.
इस मामले के बाद अब भविष्य में लोकल ट्रेन का उपयोग ऑर्गन्स लाने के लिए भी किया जा सकता है.