ट्रेन में तेज बोलने पर युवक ने रोका तो दो युवकों ने लोकल ट्रेन से उठाकर नीचे फेंका..फिर जो हुआ

इस बीच विरार से चर्चगेट जाने वाली ट्रेन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मामूली सी बात पर एक युवक का ट्रेन में सवार दो लोगों के साथ विवाद हुआ है. जिसके बाद गुस्से में आग बबूला दोनों युवकों ने उस युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. हालांकि घटना के बाद रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में खास कर चर्चगेट से विरार के बीच ट्रेन में सीट को लेकर आए दिन झगडे होने की खबर सुनने को मिलतें रहता है. इस बीच विरार से चर्चगेट जाने वाली ट्रेन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मामूली सी बात पर ट्रेन में सवार प्रतीक पवार नाम के युवक का दो लोगों से विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आग बबूला होने पर दोनों युवकों ने उस युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. हालांकि घटना के बाद रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खबरों की माने तो घटना सोमवार (Monday) की है प्रतीक पावर नाम का युवक इस ट्रेन में पहले से ही सवार था. ट्रेन जैसे ही गोरेगांव स्टेशन पहुंची. इमरान अंसारी और हसनी खान दोनों साथी एक साथ गोरेगांव स्टेशन से सवार हुए. जिसके बाद दोनों लोग जोर-जोर से बात कर करने लगे. पीड़ित युवक फोन पर बात कर रहा था जो उसे बात करने में दिक्कत हो रही थी तो उसने दोनों से धीरे में बात करने को कहा. जिस बात को लेकर पहले दोनों लोग प्रतीक को भला बुरा कहा. जिसके बाद चलती ट्रेन से उसे दोनों युवकों ने लोवर परेल के पास चलती चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. यह भी पढ़े: मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करते महिला कैमरे में कैद, रेलवे पुलिस कर रही है तलाश

घटना के बाद पीड़ित युवक लोवर परेल ट्रैक के पास तड़प रहा था. जिसकी जानकरी रेलवे पुलिस को किसी ने दिया. सूचना मिलने की बाद रेलवे पुलिस अनान- फानन में घटना स्थल पहुंचकर प्रतीक को नायर अस्तपाल (Nair Hospital) पहुंचाया जहां पर प्रतीक का इलाज चल रहा है. बता दें कि रेलवे पुलिस आए दिन ऐसे युवकों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी मुंबई की लोकल ट्रेन में इस तरह की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है.

Share Now

\