
Mumbai Local Train Update: वेस्टर्न लाइन पर 24-26 जनवरी को मेजर ब्लॉक की घोषणा हुई हैं. जिसका असर मुंबई की लोकल ट्रेन के साथ ही लंबी दूरी की गाड़ियों पर भी असर पड़ने वाला है. दरअसल वेस्टर्न रेलवे ने महिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल के पुनर्निर्माण कार्य का कार्य करने जा रही हैं. जिसके चलते वेस्टर्न रेलवे ने 24-25 जनवरी (शुक्रवार/शनिवार) और 25-26 जनवरी (शनिवार/रविवार) की रात वेस्टर्न लाइन पर मेगा ब्लॉक रहेगा
127 लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द
वेस्टर्न रेलवे की तरफ से दी जानकारी के अनुसार ब्लॉक के कारण, शुक्रवार/शनिवार की रात को 127 उपनगर सेवाएं रद्द की जाएंगी, जबकि शनिवार/रविवार की रात को लगभग 150 उपनगर सेवाएं रद्द की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, लगभग 60 उपनगर सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Mega Block: मुंबई के Western,Central और Harbour लाइन पर रेलवे का मेगाब्लॉक;बाहर निकलने से पहले जाने लोकल ट्रेनों का टाईमटेबल
स्लो लाइनों पर ट्रेन आती जाती रहेंगी
ब्लॉक के चलते शुक्रवार रात 11:00 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक महिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच स्लो लाइनों पर लागू रहेगा. इस दौरान डाउन फास्ट लाइन भी रात 12:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक बंद रहेगी.
इसी प्रकार, 25-26 जनवरी की रात को ब्लॉक शनिवार रात 11:00 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे तक अप और डाउन स्लो और डाउन फास्ट लाइनों पर लागू होगा. फास्ट लाइन पर ब्लॉक शनिवार रात 11:00 बजे से रविवार सुबह 7:30 बजे तक रहेगा.
शुक्रवार रात को चर्चगेट-वीरार स्लो लोकल ट्रेन का अंतिम प्रस्थान 11:58 बजे होगा. रात 11:00 बजे के बाद चर्चगेट से निकलने वाली सभी स्लो लोकल ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और सांताक्रूज़ के बीच फास्ट कॉरिडोर पर चलेंगी, और महालक्ष्मी, लोअर परेल, प्रभादेवी, माटुंगा रोड, महिम और खर रोड स्टेशनों पर रुकेंगी नहीं.
साथ ही, वीरार, भायंदर और बोरीवली से 11:00 बजे के बाद निकलने वाली स्लो ट्रेनें सांताक्रूज़ और मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट कॉरिडोर पर चलेंगी, और उपरोक्त स्टेशनों पर रुकेंगी नहीं। इसके अतिरिक्त, कुछ वेस्टर्न रेलवे लोकल ट्रेनें हार्बर लाइन के बीच गोरेगांव और बांद्रा के बीच संचालित होंगी.
शनिवार सुबह, वीरार, नालासोपारा, वसई रोड, भायंदर और बोरीवली से चलने वाली स्लो और फास्ट लोकल ट्रेनें अंधेरी तक समाप्त होंगी.ब्लॉक के बाद चर्चगेट की ओर पहली फास्ट लोकल ट्रेन वीरार से शनिवार सुबह 5:47 बजे प्रस्थान करेगी और 7:05 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
कई लंबी दूरी गाड़ियों पर भी असर
ब्लॉक के बाद चर्चगेट से पहली डाउन फास्ट लोकल ट्रेन सुबह 6:14 बजे और पहली डाउन स्लो लोकल ट्रेन सुबह 8:03 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा, इस ब्लॉक के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा. जिसमें 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस , 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेने शामिल है.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से की खास अपील
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बड़े ब्लाग की घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी गई है. प्रेस विज्ञप्ति में बड़े ब्लॉग की सूचना देने के साथ ही यात्रियों से सहयोग की अपील की गई हैं