Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 71% से ज्यादा पानी जमा, कटौती का संकट खत्म

बीएमसी की तरफ से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मंगलवार, 8 जुलाई को जानकारी साझा की गई कि सुबह 6 बजे तक इन झीलों में पानी का स्तर 71.18% तक पहुंच चुका है.

(Photo Credits BMC)

Mumbai Water Lakes Update:  मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर है. महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली मोडक सागर सहित प्रमुख झीले में पानी का स्तर 71% से अधिक जमा हो गया है. इससे मुंबई में पानी की आपूर्ति को लेकर होने वाली कटौती का संकट अब समाप्त हो गया है.

बीएमसी की तरफ से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मंगलवार, 8 जुलाई को जानकारी साझा की गई कि सुबह 6 बजे तक इन झीलों में पानी का स्तर 71.18% तक पहुंच चुका है. यह भी पढ़े: Middle Vaitarna Dam Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! जुलाई के पहले हफ्ते में ही मध्य वैतरणा डैम में 90 फीसदी पानी जमा

इन प्रमुख झीलों से मुंबई को पानी सप्लाई होती है:

मध्य वैतरणा डैम में 90% पानी जमा

मध्य वैतरणा डैम में जुलाई के पहले हफ्ते तक 90% पानी जमा हो चुका है. भारी बारिश के कारण इस पानी को लोअर वैतरणा (मोडक सागर) जलाशय में भेजा जा रहा है. ताकि पानी ओवर फ्लो होकर बर्बाद ना हो. महाराष्ट्र की इन झीलों में जिस तरफ से पानी जमा हो रहा है. उसे देखते हुए बीएमसी ने बताया कि इन जलाशयों में पानी की स्थिति अब स्थिर है और अगले कुछ महीनों तक पानी की कोई भारी कमी नहीं होने की संभावना है।

Share Now

\