Middle Vaitarna Dam Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! जुलाई के पहले हफ्ते में ही मध्य वैतरणा डैम में 90 फीसदी पानी जमा
(Photo Credits WC)

Middle Vaitarna Dam Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरीहै! मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक, मध्य वैतरणा जलाशय, जुलाई के पहले हफ्ते में ही लगभग 90 प्रतिशत भर गया है. बीएमसी (BMC) ने सोमवार, 7 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जलाशय के बारे में जानकारी साझा की.

मध्य वैतरणा डैम में 90% जमा हुआ पानी

बीएमसी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, "बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से, ‘हिंदुहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे मध्य वैतरणा जलाशय’ आज यानी 7 जुलाई, 2025 तक लगभग 90 प्रतिशत भर गया है. वहीं आगे लिखा गया, जलाशय का पूर्ण-स्तरीकरण स्तर 285 मीटर है और वर्तमान में जल स्तर 282.13 मीटर तक पहुंच चुका है। बीएमसी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण जलाशय के गेट 1, 3 और 5 को 1:15 बजे 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update: मुंबई में पानी कटौती का संकट खत्म, जुलाई के पहले हफ्ते में ही झीलों में 67% से ज्यादा पानी जमा

मिडल वैतरणा का पानी लोवर वैतरणा में भेजा जा रहा है

बीएमसी की ओर से बताया गया कि जलाशय से पानी की निकासी की दर वर्तमान में 3,000 क्यूसेक्स है। इसके अलावा, सभी निकासी पानी को मोडक सागर (लोअर वेटारणा) जलाशय में भेजा जा रहा है, ताकि जलाशय में जल स्तर नियंत्रित किया जा सके और पानी का सही तरीके से संचयन हो सके.

मुंबई को सप्लाई होने वाले जलाशय

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले प्रमुख जलाशयों में तानसा, मोडक सागर, मध्य वैतरणा, अपर  वैतरणा, भाटसा, विहार और तुलसी झील शामिल हैं। बीएमसी ने बताया कि सोमवार, 7 जुलाई को सुबह 6 बजे तक इन झीलों में कुल 67.88 प्रतिशत पानी का स्टॉक जमा हो चुका था.