
Mumbai Water Cut News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बढ़ती जनसंख्या के साथ पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. इस बीच, मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. बीएमसी (BMC) ने जानकारी दी है कि 5 और 6 फरवरी को शहर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी .इन दो दिनों के दौरान पानी की कमी से लोग परेशान न हों, इसके लिए बीएमसी ने सभी नागरिकों से पानी को संभालकर इस्तेमाल करने की अपील की है. बीएमसी ने कहा है कि इस दौरान पानी की आपूर्ति में रुकावट के कारण शहरवासियों को असुविधा का सामना हो सकता है, इसलिए लोग पानी का इस्तेमाल संभलकर करें.
5 फरवरी सुबह 11 बजे से नहीं आएगा पानी
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के द्वारा एक्स पर ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार 5 फरवरी सुबह 11 बजे से दूसरे दिन 6 फरवरी शाम 5 बजे तक करीब 30 घटें भांडुप, कुर्ला, अंधेरी पूर्व , बांद्रा पूर्व और दादर सहित अन्य इलाकों में पानी नहीं आएगा. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Water Cut: नवी मुंबई में 4 फरवरी मंगलवार को नहीं आया आएगा पानी, संभलकर इस्तेमाल करने की नागरिकों से महानगर पालिका ने की अपील
जानें कटौती की वजह
बीएमसी की तरफ से दी अनुसार के पवई एंकर ब्लॉक और मारोशी वॉटर शाफ्ट के बीच 2400 मिमी व्यास की नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है. इसीलिए 1800 मिमी व्यास वाले तानसा पूर्वी और पश्चिमी पाइपलाइन को आंशिक रूप से अलग करने का कार्य किया जाएगा, जिससे 2400 मिमी व्यास वाली नई पाइपलाइन को शुरू किया जा सके. इसलिए बीएमसी को कटौती करना पड़ रहा है.
नवी मुंबई में कल नहीं आएगा पानी
मुंबई में जहां 5 और 6 फरवरी को पानी नहीं आएगा. वहीं मुंबई से सटे नवी मुंबई कल यानी मंगलवार को 10 घंटे की पानी की कटौती की घोषणा हुई हैं. नवी मुंबई महानगरपालिका द्वारा नागरिकों को दी जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक करीब 10 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी.
लीकेज ठीक करने के लिए कटौती
यह फैसला नवी मुंबई महानगरपालिका की तरफ से नवी मुंबई शहर के बेलपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास मोरबे मेन पाइपलाइन में हुए पानी के रिसाव का काम ठीक करने को लेकर लिया गया है. इसलिए, शहर के नेरुल, वाशी, तुर्भे, सानपाड़ा, कोपरखैरणे, घनसोली और ऐरोली डिवीजनों में भी पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी