Mumbai Trans Harbour Link Inauguration: देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 21.8 KM लंबा है यह ब्रिज (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Mumbai Trans Harbour Link: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन किया. 21.8 किलोमीटर लंबे समुद्री पुल को अटल सेतु (Atal Setu) का नाम दिया गया है. यह दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई (सेवरी और न्हावा शेवा के बीच) से जोड़ेगा और इससे रोजाना लगभग 70,000 वाहनों की आवाजाही की उम्मीद है. इस पुल को शुरू होने से लोगों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होती. क्योंकि कुछ घंटों की  कुछ मिनटों में तय की जा सकेगी.

अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा और 6-लेन वाला है जो 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और लगभग 5.5 किमी जमीन पर बना है. यह भारत का सबसे लंबा पुल है, जो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. यह मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा. यह भी पढ़े: Mumbai Trans Harbour Link: देवेंद्र फडणवीस ने शेयर किए ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज’ से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े; आप भी जानें

Video:

इस पुल के शुरू होने से मुंबई  इंटर नेशनल एयरपोर्ट ,नवी मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को तेज करेगा . इसके साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान समय को भी कम करेगा.

2018 में शुरू हुआ था काम:

देश के सबसे लंबे क्रीक रोड-ब्रिज पर काम 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन कई समय सीमाएं चूक गईं, कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, लेकिन इस पुल का काम पूरा होने के बाद आज पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन हुआ.