Mumbai Shocker: कान की सर्जरी के लिए अस्पताल गई महिला कांस्टेबल की एनेस्थीसिया देने के बाद मौत, जांच जारी

मुंबई से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कान की सर्जरी के लिए अस्पताल गई महिला कांस्टेबल की एनेस्थीसिया के बाद मौत हो गई.

Mumbai Shocker: कान की सर्जरी के लिए अस्पताल गई महिला कांस्टेबल की एनेस्थीसिया देने के बाद मौत, जांच जारी
Indian Economy | Pixabay

मुंबई से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कान की सर्जरी के लिए अस्पताल गई महिला कांस्टेबल की एनेस्थीसिया (Anesthesia) के बाद मौत हो गई. मुंबई के अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में एनेस्थीसिया के बाद एक 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. यह घटना सभी के लिए बेहद चौंकाने वाली है. रात करीब 10:45 बजे पुलिस को कांस्टेबल गौरी की मौत की सूचना मिली. इसके बाद उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके.

कोरोना के बाद मुंबई में प्रॉपर्टी पंजीकरण में बढ़ी वरिष्ठ नागरिकों की हिस्सेदारी.

कांस्टेबल गौरी सुभाष पाटिल, जो मुंबई पुलिस की लोकल आर्म्स डिवीजन में मरोल, अंधेरी में तैनात थीं, कान की सर्जरी के लिए अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला स्थित एक्सिस अस्पताल में भर्ती हुई थीं. गुरुवार रात उन्हें सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया दिया गया. एनेस्थीसिया देने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

अंबोली पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर 'दुर्घटनावश मृत्यु' का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि किस परिस्थिति में यह घटना घटी और क्या इसमें किसी की लापरवाही शामिल है.

मामले की पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस घटना के पीछे असल कारण क्या थे. पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों की ओर से मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही को सामने लाया जा सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

सवाल खड़े कर रही है यह घटना

इस घटना ने चिकित्सा प्रणाली और एनेस्थीसिया प्रशासन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सामान्य सर्जरी के लिए अस्पताल गई एक स्वस्थ महिला कांस्टेबल की अचानक मौत होना न केवल चिंताजनक है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि क्या सर्जरी के लिए पूरी तैयारियां सही तरीके से की गई थीं?


संबंधित खबरें

The He-Man of India Passes Away: अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का निधन, इलाज के दौरान हार्ट अटैक से गई जान; Salman Khan की फिल्म 'टाइगर 3' में आए थे नजर

Karnataka: ऐतिहासिक कदम! महिलाओं को हर साल मिलेंगे 12 पीरियड लीव, प्राइवेट कंपनियों में भी लागू होगा नियम

घोर लापरवाही! Mumbai के चेंबूर अस्पताल में ECG करते पकड़ा गया सफाईकर्मी, मानवाधिकार आयोग ने की कार्रवाई; BMC पर लगाया ₹12 लाख का जुर्माना

Farrukhabad Helicopter Crash: यूपी के फर्रुखाबाद में हेलीकॉप्टर हादसा, उड़ान के बाद अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिरा प्राइवेट चॉपर; VIDEO

\