कोरोना वायरस का प्रकोप: मुंबई के धारावी में मिला COVID-19 का दूसरा मरीज, BMC का सफाई कार्मचारी है
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. इसमें सबसे आगे महाराष्ट्र का नाम है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 338 हो गई है. वहीं कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 16 से बढ़कर 17 हो गई है. जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई ​है. BMC का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी को इलाज के एडमिट करा दिया गया है. उसके अलावा परिजनों और 23 सहकर्मियों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है.

बता दें कि इससे पहले धारावी में एक 53 साल को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. नए पॉजीटिव मामलो में एक सात साल का बच्चा और उसकी मां (26) भी शामिल है. वहीं एक पुलिसकर्मी, नर्स संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 से 17 मौतें हुई हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे और बुलधाना के मरीज शामिल हैं. मुंबई में कोरोना वायरस मरीज़ों के संपर्क में आने की वजह से चेंबूर के साईं अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया और सैफी अस्पताल, जसलोक अस्पताल, भाभा अस्पताल और हिंदुजा अस्पताल आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं. यह भी पढ़ें:- मुंबई में 3-दिन का नवजात कोरोना वायरस से संक्रमित, कोविड-19 रोगी के बिस्तर पर सुलाने का आरोप.

ANI का ट्वीट:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर टेलीफोन पर बातचीत की थी. राज्य में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मुंबई में पुलिस और भी शख्स हो गई है. जिसके कारण सड़कों पर बेवजह घुमने-फिरने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है. इसकी वजह साफ है कि कोरोना के फैलाव पर विराम लग सके.