Mumbai: भारत में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, ठाणे के बाद मुंबई के चेंबूर से 7 गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

7 Bangladeshi Arrested: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बांग्लादेशी नागिरक मोहम्मद शरीफुल द्वारा हमला किए जाने के बाद मुंबई पुलिस लगातार उनके धर पकड़ को लेकर कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में हुए मुंबई की RCF पुलिस नेबांग्लादेशी नागिरकों के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए चेंबूर के महुल गांव से  7 को गिरफ्तार किया हैं. ये सभी यहां अवैध रूप से रह रहे थे.

पिछले 5 साल से अवैध रूप से मुंबई में चेम्बूर में रह रहे थे

गिरफ्तार बांग्लादेशी ये नागिरक पिछले 5 साल से अवैध रूप से यहां रह रहे थे. गिरफ्तार  बांगलादेशी नागरिकों में 3 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि चेंबूर के महुल गांव में एक परिवार जो बांगलादेश का रहने वाला हैं. वह पिछले कुछ साल से यहां पर अवैध रूप से रह रहा है. पुलिस ने जब इनके घर पर छापा मारा तो वे पहचानपत्र के रूप में भारत का दस्तावेज दिखने अक्षम रहे.  जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े: Maharashtra Illegal Bangladeshi Infiltration: अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा; नितेश राणे

ठाणे से दो गिरफ्तार

इससे पहले ठाणे के भिवंडी में अवैध रूप से रहे दोबांग्लादेशी महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. ये दोनों महिलाएं भिवंडी के भडवड इलाके में अवैध रूप से रह रही थी. इनके बारे में भी गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ  बांगलादेशी अवैध रूप से रहे रहे हैं. पुलिस ने यहां पर भी जहन छापा मरा तो यहाँ पर भी पहचनपत्र के तौर पर पेपर दिखने अक्षम रहे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें भी  गिरफता कर लिया.

नासिक से 8 बांगलादेशी गिरफ्तार

इससे पहले बांग्लादेशी  नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई में अपराध शाखा की टीम ने नाशिक में एक निर्माण स्थल पर छापेमारी के बाद 8 बांगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह छापेमारी गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी. छापेमारी के बाद, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया क्योंकि वे भारतीय नागरिकता का प्रमाण देने में विफल रहे थे.यह ऑपरेशन नासिक पुलिस द्वारा बांगलादेशी मूल के अवैध आप्रवासियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए पुलिस आयुक्त संदीप कर्निक ने कहा, “नासिक पुलिस बांग्लादेशी मूल के अवैध आप्रवासियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. पिछले हफ्ते हमें सूचना मिली थी कि बांग्लादेशी नागरिक 600 लोगों के बीच एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे हैं... हमारी टीम ने गुप्त रूप से जांच की और 8 संदिग्धों से पूछताछ करने पर यह सत्यापित हुआ कि वेबांग्लादेशी  नागरिक हैं.