Netflix पर लगा हिन्‍दुओं को बदनाम करने का आरोप, शिवसेना सदस्य रमेश सोलंकीने दर्ज कराई FIR

शिवसेना आईटी सेल (Shiv Sena IT Cell ) के सदस्य रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन ( LT Marg police station) में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में रमेश सोलंकी आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्‍स हिन्दुओं के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का काम कर रही है. रमेश सोलंकी ने मांग की है कि नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

हिन्दुओं के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का लगा आरोप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

शिवसेना आईटी सेल (Shiv Sena IT Cell ) के सदस्य रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन ( LT Marg police station) में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में रमेश सोलंकी आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्‍स हिन्दुओं के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने का काम कर रही है. रमेश सोलंकी ने मांग की है कि नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. नेटफ्लिक्स (Netflix) एक अमेरिकन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर और कंपनी प्रोडक्शनहै. जो विभिन्न वेबसीरीज के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रही है.

बता दें कि इससे पहले नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई सीरीज 'लीला' (Leila) को लेकर एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने इस सीरीज को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर किया था. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वह नेटफ्लिक्स को अनसबस्क्राइब करने की बात कही थी. कोएना मित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "कमिंग सून...नेटफ्लिक्स की ओर से एक और हिंदुत्व के खिलाफ सीरीज... मैं नेटफ्लिक्स को अनसबस्क्राइब करने जा रही हूं. ये कोई साधारण नफरत नहीं है. हलाला पर सीरीज बनाओ. हलाला सच्चाई है. फिक्शन नहीं है.

यह भी पढ़ें:- हिंदुत्व के खिलाफ सीरीज बनाने पर नेटफ्लिक्स पर भड़कीं एक्ट्रेस कोएना मित्रा, कहा- अनसबस्क्राइब कर रही हूं

गौरतलब हो कि नेटफ्लिक्स (Netflix) और अन्य ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफार्म्स धीरे-धीरे लेकिन लगातार केबल टीवी कारोबार को खत्म कर रहे हैं. केपीएमजी की एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 में केबल और सेटेलाइट (सीएंडएस) के करीब 1.2-1.5 करोड़ सक्रिय ग्राहकों की संख्या कमी आई है.

वित्त वर्ष 2019 में ग्राहकी राजस्व की वृद्धि दर अच्छी खासी 8.1 फीसदी रही, जो कि 463 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. केपीएमजी ने अपनी इंडियाज 'डिजिटल फ्यूचर : मास और निचेज' रिपोर्ट में कहा, "साल 2018 के अंत क सीएंडएस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 19.7 करोड़ हो गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा ग्राहक डिजिटल केबल के थे. लेकिन पिछली तिमाही में इसमें 1.2-1.5 करोड़ की गिरावट आई है."

Share Now

\