Mumbai rains Update: मंगलवार को भी भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेड एलर्ट

मुंबईकरों को बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शहर में मंगलवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के उपनगर में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मुंबई, दक्षिण कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश के अलावा समंदर में भी उंची लहरे उठ सकती हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़, ठाणे और पालघर में भी भारी बारिश हो सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

Mumbai rains Update: मुंबईकरों को बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शहर में मंगलवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के उपनगर में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मुंबई, दक्षिण कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश के अलावा समंदर में भी उंची लहरे उठ सकती हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़, ठाणे और पालघर में भी भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल अभी की बात करें मुंबई हल्की बारिश हो रही है.

मुंबई में सोमवार को हुई बारिश के कारण शहर से लगे नवी मुंबई जैसे उपनगरों में सैंकड़ों वाहन फंसे रहे, लोगों को भी आने-जाने में घुटने से कमर तक पानी का सामना करना पड़ा था. आईएमडी ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी है, जिसमें शुक्रवार तक 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व ऊंची लहरें उठने की संभावना है. मुंबई में सोमवार रात तक जुलाई की औसत बारिश का 84% हिस्सा बरस चुका था.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सीएम पद की दावेदारी पर शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- अगला मुख्यमंत्री हमारा होगा

भारी बारिश के कारण सोमवार को बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए. जहां तीन महिलाएं राजावाडी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पांच अन्य का पहले ही इलाज हो चुका था. पालघर, ठाणे और रायगढ़ के अलावा शहर और उपनगरों के बड़े हिस्से सुबह से भारी बारिश से प्रभावित हुआ था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

\