Mumbai Weather Update: मुंबई में फिर बारिश शुरू, मौसम विभाग के अलर्ट के बीच आज सभी स्कूल और कॉलेजों में घोषित हैं छुट्टी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार की भारी बारिश के बाद मुंबई पानी-पानी हो गई. देर रात तक बारिश होती रही. लेकिन रात में बारिश रूक गई थी. लेकिन शहर में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.

Mumbai Weather Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार की भारी बारिश के बाद मुंबई पानी-पानी हो गई. देर रात तक बारिश होती रही. लेकिन रात में बारिश रूक गई थी. लेकिन शहर में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को ही अलर्ट कर दिया था कि मुंबई में गुरुवार को भी बारिश हो सकती है. लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत हैं.

ताजा जानकरी के अनुसार मुंबई में बुधवार की तरह भारी बारिश तो नहीं, लेकिन कुछ  इलाकों में रूक रूककर बारिश हो रही है.  लेकिन शहर में जिस तरह से कल बारिश हुई.उस तरह से आज भी बारिश होती है कि मुंबईकरों को परेशान होना पड़ सकता है. यह भी पढ़े: Mumbai Heavy Rain Red Alert: भारी बारिश के बाद मुंबई में यातायात फिर से पटरी पर लौटा, IMD के अलर्ट के बाद स्कूल बंद

IMD के अलर्ट के बीच आज स्कूल और कॉलेज सभी बंद:

मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को सभी विद्यालयों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है. भारी बारिश के कारण ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में भी बृहस्पतिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

जानें BMC और मुंबई पुलिस की खास अपील:

बीएमसी और पुलिस ने मुंबई और आसपास के इलाकों के सभी लोगों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी है. बीएमसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुंबईकर, अगर जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर निकलने से बचें

Share Now

\