मुंबई (Mumbai) सहित महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) से बुधवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिस कारण कुछ लोकल ट्रेनों (Local Trains) को रद्द करना पड़ा, कई विमानों के परिचालन में विलंब हुआ और ट्रैफिक की समस्या हुई. फ्लाइट्स लेट होने के कारण यात्री मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Mumbai Domestic Airport) के बाहर सोने को मजबूर हुए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी बारिश की संभावना जताई है. बारिश के मद्देनजर मुंबई, ठाणे (Thane) और कोंकण इलाकों के स्कूल और जूनियर कॉलेजों को आज बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
मौसम विभाग ने गुरुवार को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों - पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और नासिक के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी' बारिश के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बहरहाल, मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर जमा पानी घटने लगा है. इसके बावजूद एनडीआरएफ की टीमों को कुर्ला, परेल और अंधेरी में अलर्ट पर रखा गया है. उधर, हार्बर लाइन, वेस्टर्न लाइन और सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. यह भी पढ़ें- Mumbai Rains: बारिश मुंबई के लिए फिर बनी आफत, अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
Maharashtra: Passengers sleeping outside the Mumbai Domestic Airport due to flight delays, caused by rainfall in the city. #MumbaiRains pic.twitter.com/X1GgWB6MOA
— ANI (@ANI) September 5, 2019
Ashish Shelar, Maharashtra Education Minister: Holiday declared for all schools and junior colleges in Mumbai, Thane, & Konkan region for tomorrow (5th September), in view of forecast of heavy rains. #MumbaiRains (file pic) pic.twitter.com/Hfvr4RDUCg
— ANI (@ANI) September 4, 2019
मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 150 मौसम केंद्रों में से 100 में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और पुलिस लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रयास करने में जुटी है.