Mumbai Rains: मुंबई में तेज हवा और भारी बारिश से बढ़ी लोगों की आफत, रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से फंसे सैकड़ो लोग, NDRF रेस्क्यू करने में जुटी

मुंबई में हो रही लगातार तेज बारिश के कारण मुसीबतें अब बढ़ती जा रही हैं. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आ रही है. वहीं कई लोग रेलवे स्टेशन पर भी फंसे हैं. दरअसल लगातार हो रही बारिश के ट्रेन सेवा भी चरमरा गई है. वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गई हैं. जिसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले चेतावनी जारी कर कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मुसलाधार भरी हो सकती है. वहीं मुंबई पुलिस ने आम जनता से अपील कर कहा कि सावधानी बरतें और अपने घरों में सुरक्षित रहें. बेहद जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलें.

मुंबई में बारिश के कारण फंसे लोग, रेस्क्यू करने में जुटी NDRF ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई में हो रही लगातार तेज बारिश के कारण मुसीबतें अब बढ़ती जा रही हैं. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आ रही है. वहीं कई लोग रेलवे स्टेशन पर भी फंसे हैं. दरअसल लगातार हो रही बारिश के ट्रेन सेवा भी चरमरा गई है. वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गई हैं. जिसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने पहले चेतावनी जारी कर कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मुसलाधार भरी हो सकती है. वहीं मुंबई पुलिस ने आम जनता से अपील कर कहा कि सावधानी बरतें और अपने घरों में सुरक्षित रहें. बेहद जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलें.

वहीं, मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा सीएसटी से कर्जत जाने वाले 150 यात्रियों को रेलवे कर्मचारियों सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग अब भी फंसे हैं. इस बीच महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, कोल्हापुर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा की. इन सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारीयों को सतर्क रहने को कहा है और साथ ही किसी भी परिस्थी से निपटने को कहा है. यह भी पढ़ें:- Heavy Rain In Mumbai: मौसम विभाग के तेज बारिश की चेतावनी के बाद, CM उद्धव ठाकरे ने अधिकारीयों के साथ की बैठक, कहा सतर्क रहें.

रेस्क्यू करती हुई NDRF की टीम:- 

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. तेज बारिश के कारण रायगढ़ जिले में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में तैनात हाई लेवल वाली तीन क्रेन तेज हवाओं के कारण उलट गयी, लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आईएमडी के अनुसार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मुंबई में भारी बारिश (20 सेमी से भी ज्यादा) हुई. कोलाबा में 22.9 सेमी, सांताक्रूज़ में 8.8 सेमी बारिश दर्ज की गई.

Share Now

\