10 Jul, 16:41 (IST)

10 Jul, 16:38 (IST)
10 Jul, 16:27 (IST)

10 Jul, 16:25 (IST)

10 Jul, 15:29 (IST)

10 Jul, 14:44 (IST)

10 Jul, 14:32 (IST)

Load More

मुंबई: बीती रात से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में भारी हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश के कारण दादर, सायन, माटुंगा, बांद्रा, खार, सांताक्रुज, कांदिवली, बोरीवली, कोलाबा और हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण सोमवार की सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं वसई से लेकर नालासोपारा के लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है. वहीं अगर सोमवार की बात करें तो शहर में 144.47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पूर्वी उपनगर में सुबह 8:30 बजे तक 107.21 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 131.32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. फिलहाल अभी भी तेज बारिश मुंबई लगातार जारी है जिसके कारण भायखला इलाके में पानी भर गया है.

गौरतलब हो कि एक सप्ताह पहले भी मुंबई में भारी बारिश हुई थी. जिसके कारण अंधेरी में गोखले पुल की घटना के बाद डब्ल्यूआर ने रविवार को एहतियात के तौर पर उत्तरी कैरिजवे और फुटपाथों को बंद रखने की घोषणा की थी. वहीं इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी.