Mumbai Rains: मुंबई में लगातार रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. IMD ने कहा है कि अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. शहर और उपनगरों में सुबह से ही बारिश में वृद्धि जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ क्षेत्रों में लगभग 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की गति के साथ कभी-कभी तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी ने महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ क्षेत्र के लिए "ऑरेंज" अलर्ट भी जारी किया, जिसमें भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली और यवतमाल जैसे जिले शामिल हैं. इन इलाकों में भी भारी वर्षा की संभावना है.
भिवंडी में जलजमाव
#WATCH | Maharashtra: Houses partially submerged in water in Bhiwandi following heavy rainfall in the area pic.twitter.com/iMKhRcjxgg
— ANI (@ANI) July 22, 2021
गुरुवार तड़के तक बदलापुर, अंबरनाथ और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने के कारण कस्बे की उल्हास नदी अब खतरे के निशान को पार कर चुकी है. नगर व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए जिम्मेदार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बैराज हेडवर्क्स से मिली जानकारी के अनुसार उल्हास नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह चार बजे तक 17.80 मीटर तक पहुंच गया.
चेंबूर में सड़कें हुईं पानी-पानी
#WATCH | Several parts of Mumbai face waterlogging as the region continues to receive rainfall. Visuals from Chembur. pic.twitter.com/HiCH9bUjxR
— ANI (@ANI) July 21, 2021
रेल सेवा हो रही प्रभावित
गुरुवार सुबह 6.12 बजे अप स्लो और डाउन फास्ट लाइन पर चर्चगेट और मरीन लाइन्स के बीच प्वाइंट फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं और उन्हें अन्य लाइनों पर डायवर्ट किया जा रहा था. फिलहाल सभी सेवाएं सामान्य चल रही हैं.
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा.
नवी मुंबई और ठाणे में भी भारी बारिश के आसार
IMD ने बुधवार और गुरुवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की. इसके अलावा, IMD ने नवी मुंबई और ठाणे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बुधवार और शुक्रवार के बीच अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी बुधवार और गुरुवार को मुंबई और कोंकण क्षेत्र में बारिश की भविष्यवाणी की है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में बुधवार को सुबह आठ बजे के बाद दस घंटे के भीतर 68.72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 58.75 मिमी और 58.24 मिमी बारिश दर्ज की गई.