Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का विस्फोट लगातार जारी है और कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच अब भारी बारिश से मुंबई (Heavy Rainfall In Mumbai) शहर का हाल बेहाल हो गया है. भारी बारिश के चलते मुंबई की सड़के (Mumbai Rain) पानी-पानी हो गई हैं और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों के लिए मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही रायगढ़, ठाणे, नासिक और पालघर जैसे इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आलम तो यह है कि लगातार हो रही बरसात के कारण ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई है. सड़के, सबवे, नाले बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गए हैं.
मुंबई के हिंदमाता इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है. जलभराव का असर यातायात पर देखा जा सकता है.
हिंदमाता इलाके में जलभराव
Maharashtra: Heavy rainfall continues to lash #Mumbai; visuals from Hindmata area pic.twitter.com/Osd5wh1YL8
— ANI (@ANI) July 5, 2020
वहीं मुंबई के किंग सर्कल इलाके का भी बारिश से हाल बेहाल हो गया है. सायन किंग सर्कल में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गरज के साथ हुई भारी बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
किंग सर्कल इलाके में जलभराव
महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के बाद सायन किंग सर्कल में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/yHOxIrnniH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
देखें वीडियो-
#WATCH Heavy rain triggers waterlogging near King's Circle in Mumbai#Maharashtra pic.twitter.com/tYnx5fesbB
— ANI (@ANI) July 5, 2020
आलम तो यह है कि मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. कहीं सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है तो कहीं जलमग्न सड़कों पर वाहनों को चलाना मुश्किल साबित हो रहा है. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने शहर की पुरानी इमारतों के लिए भारी बारिश से खतरा होने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही लोगों को घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.