मुंबई में रविवार को भारी बारिश के बीच हाई टाइड आने की आशंका, 4.5 मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान
मुंबई में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने समुद्र में हाई टाइड के दौरान 4.5 मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान जाहिर किया है
मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) में शनिवार सुबह से ही शुरू बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी वजह से शनिवार से ही मुंबईकरों को जल जमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रविवार को एक दिन बाद भी मुंबई में बारिश शुरू है. जो यह बारिश थम नहीं रही है. इस बीच मुंबईवासियों की मुसीबत दोपहर में और बढ़ सकती है. क्योंकि इस तेज बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दोपहर में समुद्र में हाई टाइट (High Tide) आने को लेकर अनुमान जाहिर किया है.
इस भारी बारिश के बीच मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि समुद्र में रविवार को दोपहर में हाई टाईट आ सकता है. जिसकी लहरे करीब 4.5 मीटर ऊंची उठ सकती है. इसलिए लोगों को जहां तक बाहर जाने की जरूरत न हो तो वे बाहर जाने से बचे. समुद्र में हाई टाइट आने को लेकर मछुवारों को भी समुद्र में नही जाने को लेकर अलर्ट किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: रविवार को भी जारी है भारी बारिश, सड़कों पर जमा पानी, रेल-बस सेवा प्रभावित
मुंबई के बाहर भी भारी बारिश
मुंबई में दो दिन से भारी बारिश तो शुरू है ही वहीं मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. नासिक में देखा गया कि भारी बारिश से नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में ( Trimbakeshwar Temple) बारिश का पानी घुस गया हैं.
बता दें कि इस भारी बारिश से मुंबई रेल सेवा, बस सेवा, हवाई यातायात पर असर पड़ा है. जिसकी वजह से मुंबई की जन जीवन अस्तव्यस्त करके रहे दिया है. यह बारिश सिर्फ मुंबई में ही नहीं हो रही है बल्कि मुमाबी समेत थाणे, नवी मुंबई, कल्याण इन प्रमुख इलाकों में भी शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है. जो यह बारिश इसी तरफ से रविवार को पूरे दिन रही तो लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ा देगी.