भारी बारिश का असर डिब्बेवालों पर, आज नहीं पहुंचेगा आपके दफ्तर में खाना

गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया. वहीं, इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है

भारी बारिश का असर डिब्बेवालों पर, आज नहीं पहुंचेगा आपके दफ्तर में खाना (Photo Credit-ANI/Wikimedia Commons)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है तो दूसरी तरफ मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन रुक गयी है. बताना चाहते है कि लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही यातायात प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई है. इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

मुंबई डब्बेवाले एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने बताया कि बरसात की वजह से और ब्रिज गिरने के कारण जगह-जगह डब्बेवाले फंसे हुए है. इसके चलते वे लंच समय तक खाना सप्लाई नहीं कर पायेंगे.

ज्ञात हो कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया. वहीं, इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है. अंधेरी इलाके से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है. विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल देरी से चल रही है.

हार्बर लाइन के यात्रियों के लिए बदला गया रास्ता

अंधेरी स्टेशन और बांद्रा स्टेशन के बीच हार्बर लाइन के यात्री इस दुर्घटना से प्रभावित हुए हैं. इन यात्रियों को सेंट्रल रेलवे की छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए घाटकोपर के रास्ते यात्रा की अनुमति दी गई है.

दूसरी तरफ हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने भी इस बारे में ट्वीट किया. पुलिस ने बताया कि ब्रिज गिरने के बाद मौके पर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है, अभी ट्रैफिक रोका गया है.

Share Now

\