मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है तो दूसरी तरफ मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन रुक गयी है. बताना चाहते है कि लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही यातायात प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई है. इस हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
मुंबई डब्बेवाले एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने बताया कि बरसात की वजह से और ब्रिज गिरने के कारण जगह-जगह डब्बेवाले फंसे हुए है. इसके चलते वे लंच समय तक खाना सप्लाई नहीं कर पायेंगे.
CM spoke to CP Mumbai Police and BMC commissioner on Gokhale Bridge Collapse incident. CM asked CP to ensure smooth traffic movement and also asked BMC commissioner to increase frequency of BEST buses for convenience of commuters, tweets CMO Maharashtra. #Mumbai
— ANI (@ANI) July 3, 2018
ज्ञात हो कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया. वहीं, इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है. अंधेरी इलाके से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है. विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल देरी से चल रही है.
#Mumbai: Several parts of the city are waterlogged following heavy rainfall, visuals from King's Circle, Matunga. pic.twitter.com/ssBPtMAhJ4
— ANI (@ANI) July 3, 2018
हार्बर लाइन के यात्रियों के लिए बदला गया रास्ता
अंधेरी स्टेशन और बांद्रा स्टेशन के बीच हार्बर लाइन के यात्री इस दुर्घटना से प्रभावित हुए हैं. इन यात्रियों को सेंट्रल रेलवे की छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए घाटकोपर के रास्ते यात्रा की अनुमति दी गई है.
दूसरी तरफ हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने भी इस बारे में ट्वीट किया. पुलिस ने बताया कि ब्रिज गिरने के बाद मौके पर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है, अभी ट्रैफिक रोका गया है.