PUBG खेलने की लत का शिकार शख्स का कारनामा, बहन के मंगेतर को मारा चाकू

मुंबई में एक शख्स ने छोटी सी बात पर अपनी बहन के मंगेतर को चाकू मार घायल कर दिया.

चाकू से हमला/प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credits: PTI)

ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ (PUBG) खेलने की लत किस हद तक खतरनाक हो सकती है इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल, मुंबई (Mumbai) के कल्याण (Kalyan) में एक शख्स ने छोटी सी बात पर अपनी बहन के मंगेतर को चाकू (Knife) मार घायल कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कल्याण के कोलसेवाडी (Kolsewadi) पुलिस थाना में दर्ज कराया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना 7 फरवरी की है. आरोपी रजनीश राजभर (27) अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था. गेम खेलने के दौरान उसके मोबाइल फोन की बैटरी कम हुई और जब उसने चार्जर उठाया तो देखा कि उसका वायर कटा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि अपने मोबाइल फोन के चार्जर का वायर कटा हुआ देख आरोपी रजनीश राजभर नाराज हो गया और इसका इल्जाम उसने अपनी बहन पर लगाया. हालांकि बहन ने इनकार किया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया. इसके बावजूद आरोपी रजनीश राजभर ने अपनी बहन के लैपटॉप का वायर काट दिया. इसके बाद दोनों भाई बहन में जोरदार बहस होने लगी. इस दौरान बीच बचाव करने आरोपी रजनीश राजभर के बहन का मंगेतर ओम भावदनकर (32) आया तो गुस्से में आकर राजभर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. यह भी पढ़ें- ड्यूटी पर तैनात जवान बूटा सिंह हिमस्खलन में हुए शहीद, बलिदान के लिए एयर इंडिया के यात्रियों ने दिया ऐसे सम्मान, देखें Video

ओम भावदनकर को इस घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जाती है. परिवार वालों ने इस मामले में बुधवार को कोलसेवाडी पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रजनीश राजभर को गिरफ्तार कर लिया.

Share Now

\