Monsoon 2020 Update: मुंबई में बारिश बनी मुसीबत, फोर्ट में पांच मंजिला इमारत हुई धराशायी, 4 लोगों की मौत तो वहीं मलाड में गिरा रूम का हिस्सा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंबई में बारिश बनी मुसीबत ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबईकरों के लिए बारिश आफत बनकर आई है. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जहां कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहीं कई जगहों पर घर और बिल्डिंग का हिस्सा धराशाई हो गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पहली खबर मुंबई के फोर्ट इलाके से आ रही है. जहां पर भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरा गया है. फिलहाल अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने घटनास्थल का खुद जायजा लिया. बता दें कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद आननफानन में दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं हादसे की दूसरी खबर मुंबई के ही मालाड इलाके से आ रही है.

मुंबई के मलाड इलाके जहां पर एक बस्ती में चॉल में बना रूम गिर गया. इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लोगों को मलबे में से निकलना शुरू कर दिया है. इस हादसे के बाद अब तक चार लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया है. वहीं खोज और बचाव अभियान जारी है. घटना स्थल पर चार दमकल गाड़ियां, एक रेस्क्यु वैन और एक एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. यह भी पढ़ें:- Monsoon 2020 Update: मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्‍या.

भानुशाली बिल्डिंग का हिस्सा गिरा ( ANI का ट्वीट)

मलाड में चाल में बना रूम गिरा (ANI का ट्वीट)

मुंबई में हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक तेज बारिश के कारण मुंबई के सायन, परेल, हिंदमाता, अंधेरी और कुर्ला, विक्रोली इलाके में बारिश के चलते जलजमाव हो गया है. वहीं बीएमसी ने पानी निकालने के लिए कई इलाकों में पंप की मदद से ले रही है. इस दौरान विक्रोली की तस्वीरें सामने आई है, जहां पर सड़कों पर पानी का भराव देखा जा सकता है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, मुंबई घने बादल छाये रहंगे और तेज बारिश होगी.