Monsoon 2020 Update: मुंबई में सुबह से ही तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्‍या
मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद भरा पानी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई में बुधवार से ही तेज बारिश हो रही है. इस तेज बारिश के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसके कारण मुंबईकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश के कारण मुंबई के सायन, परेल, हिंदमाता, अंधेरी और कुर्ला, विक्रोली इलाके में बारिश के चलते जलजमाव हो गया है. वहीं बीएमसी ने पानी निकालने के लिए कई इलाकों में पंप की मदद से ले रही है. इस दौरान विक्रोली की तस्वीरें सामने आई है, जहां पर सड़कों पर पानी का भराव देखा जा सकता है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, मुंबई घने बादल छाये रहंगे और तेज बारिश होगी. वहीं मुंबई में सुबह से तेज बारिश हो रही है.

मुंबई में जगह-जगह जलभराव ने एक बार फिर से बीएमसी के कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि हर साल कि तरह उन्ही इलाकों में फिर से पानी भर गया है. एक तरह जहां मुंबई कोरोना वायरस से लड़ रही है. दूसरी तरफ वहीं तेज बारिश ने उनकी मुसीबतों को दुगना कर दिया है. तेज बारिश के चलते महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे सहित कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के केंद्र के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच बांद्रा और महालक्ष्मी इलाकों में क्रमश 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई. जबकि सांताक्रूज मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 191.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इसी दौरान 156.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.