मुंबई के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक के तेज बारिश हो रही है. वहीं बारिश के शुरू होने से मुंबई में मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया. मुंबई के कुर्ला इलाके में बारिश के कारण बिल्डिंग का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. इस हादसे को चोट आने की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. हादसा बारिश के दौरान हुआ. मुंबई के कई ऐसे इलाकें हैं जहां की इमारते बेहद जर्जर हालत में हैं. प्रशासन लोगों को इस दौरान आगाह भी करती है लेकिन कुछ जगहों पर इसकी अनदेखी होती है. जिसका परिणाम बेहद घातक साबित होता है. पिछले साल मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में दीवार गिरने के कारण मुंबई के मलाड में 18 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आशंका जाहिर की है कि मुंबई के साथ ही कोंकण इलाके में में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है. मुंबई के साथ ही कोंकण क्षेत्र में बारिश को लेकर आशंका जताई है. फिलहाल मुंबई में बारिश के कारण अब तक कहीं से जलजमाव की कोई खबर सामने नहीं आई है.
ANI का ट्वीट:-
Mumbai: Portion of a building collapsed in Kurla area today, no casualties reported. #Maharashtra pic.twitter.com/jOckt81n45
— ANI (@ANI) June 18, 2020
गौरतलब हो कि मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा था कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है. उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की बात कही थी.