मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन प्रतिबंध जारी रखा है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू करने की बात कही है. इस बीच मुंबई पुलिस के छह कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी पर ड्यूटी पर नहीं आने का आरोप लगा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने पिछले दो महीनों से ड्यूटी पर नहीं आने वाले छह कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि इससे पहले पुलिस विभाग ने सभी कांस्टेबलों को नोटिस भेजकर ड्यूटी जॉइन करने के लिए आगाह किया था, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. मुंबई: धमकी भरी कॉल आने के बाद ताज होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
Case registered against 6 police constables for not reporting to duty since last 2 months despite being served notice: Mumbai Police #COVID19 pic.twitter.com/Xx4fk92WZY
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में तैनात 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की जान कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है. जबकि अब तक हजारों इसकी जद में आ चुके है. जिस वजह से प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है. वहीं, राज्यभर में जानलेवा वायरस ने 60 पुलिसकर्मियों की जिंदगियां छीनी है. जबकि महाराष्ट्र पुलिस में अभी एक हजार से अधिक सक्रिय मामले है. मुंबई में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 92 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का फैसला लिया है. साथ ही संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.