मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में देखा जा रहा है. इस बीच इस महामारी को लेकर सभी राज्यों में सोशल मीडिया और वाट्सएप ग्रुप (whatsapp Group) पर तरह- तरह की फर्जी खबरे फैलाई जा रही है. कुछ इसी तरफ से मुंबई में भी इस महामारी को लेकर खबर फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से एक आर्डर जारी हुआ है. जिस] आर्डर में पुलिस तरफ से ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि वाट्सएप ग्रुप पर इस तरफ की खबर फैलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होने के साथ- साथ वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस आर्डर की मियाद 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दी गई है
यह आर्डर मुंबई पुलिस की तरफ से शुक्रवार को जारी हुआ है. जिस आर्डर को लेकर मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक (Pranaya Ashok) ने कहा कि यह आर्डर पुलिस की तरफ से यह आर्डर व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, टिकटॉक, इंस्टाग्राम आदि लोगों के खिलाफ जारी हुआ है. जिसमें लोगों के चेतावनी दी गई है कि यदि कोई इस महामारी को लेकर किसी भी तरह की झूठी खबर और अफवाह फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रर्वाई की जायेगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: फर्जी खबरें साझा करने के लिए फेसबुक ने भारतीय पर दायर किया मुकदमा
In order to curb the spread of misleading, provocative & derogatory messages on social media & messaging applications, strict action will now be taken against designated ‘admins’ of the platforms that are found guilty of indulging in the same.#TakingOnCorona (1/2)
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 10, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर ही फर्जी खबर फैलाने को लेकर राज्य की साइबर पुलिस ने लॉकडाउन के बाद से सोशल मीडिया पर फर्जी खबर, भड़काऊ जैसे शब्दों को लेकर बुधवार को 132 मामले दर्ज किये हैं. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया और वाट्सएप जैसी चीजों के जरिये दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस लिए ऐसी चीजों पर रोक लगाया जाए.