मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा ने शुक्रवार को अवैध रूप से एलोपैथी (Allopathy) की प्रैक्टिस करने वाले चार डॉक्टरों (Doctor) और एक कंपाउंडर (Compounder) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों ने दावा किया कि वे डॉक्टर हैं और उन्होंने अपना सर्टिफिकेट दिखाया, जबकि एक कंपाउंडर है, जो डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्रैक्टिस करता पकड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, सभी पांचों आरोपी गोरेगांव पश्चिम के प्रेम नगर इलाके में पिछले दो साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं. गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच यूनिट-10 के अधिकारियों ने बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में उनके क्लीनिक पर छापेमारी की.
Mumbai Crime Branch unit 10 has arrested five bogus doctors from Goregaon, for allegedly running a medical clinic without a valid degree (12.02)
— ANI (@ANI) February 13, 2022
पांचों की पहचान इबरार सैय्यद (24), डॉ सर्वेश यादव (31), डॉ छोटेलाल यादव (33), डॉ ओमप्रकाश यादव (45) और डॉ सपना यादव (29) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सैय्यद प्रेम नगर में एक अन्य डॉ मुकेश यादव के क्लीनिक में काम करने वाला एक कंपाउंडर है, उसे डॉ यादव की अनुपस्थिति में क्लिनिक में प्रैक्टिस करते समय पकड़ा गया.
कंपाउंडर के अलावा डॉक्टरों ने अपनी मेडिकल डिग्री पुलिस को दिखाई, लेकिन वो आयुर्वेद में डिग्री थी, जबकि कुछ के पास बैचलर इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) का सर्टिफिकेट था, लेकिन किसी के पास एलोपैथी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं था. जिस वजह से सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
इनके पास से पुलिस ने स्टेथोस्कोप, इंजेक्शन, सीरिंज, रबर स्टैंप, प्रिस्क्रिप्शन बुक्स और उनके सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. उन पर महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट की धारा 33 और 36 के साथ धोखाधड़ी और जीवन को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.