मुंबई में भारी बारिश: हिंदमाता, चेंबूर, शिवाजी चौक सहित कई नीचले इलाकों में भरा पानी

पिछले दो दिनों से मुंबई में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नीचले इलाकों में पानी भर गया है. यही नहीं सड़कों और रेलवे ट्रैक्स पर भी पानी भर गया है. जल भराव के कारण ट्रेनें धीमी चल रही हैं. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

मुंबई में भारी बारिश (Photo Credits: ANI Twitter)

मुंबई: पिछले दो दिनों से मुंबई में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नीचले इलाकों में पानी भर गया है. यही नहीं सड़कों और रेलवे ट्रैक्स पर भी पानी भर गया है. जल भराव के कारण ट्रेनें धीमी चल रही हैं. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. शनिवार को मुंबई के कोलाबा इलाके में 24 घंटे में 70 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इस बार भारी बारिश की वजह से मुंबई का गणेशोत्सव सुना है, इस बार गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए पंडालों के बाहर बिलकुल भी भीड़ नहीं है. बारिश की वजह से मुंबई इस बार ठीक से गणेशोत्सव नहीं मना पाई. मुंबई के सबसे प्राचीन गणपति मंडल लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भी इस बार ज्यादा भक्त नहीं आए.

बता दें कि मौसम विभाग ने कल 7 सितंबर को मुंबई, नागपुर, विदर्भ जैसे इलाकों में दो दिनों तक भीषण बारिश की चेतावनी जारी की थी. इसको देखते हुए सभी स्‍कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. BMC ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आज मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट जारी कर मुंबईकरों को जानकारी दी है कि, भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई नीचले इलाकों में पानी भर गया है. अपने ट्वीट के जरिए मुंबई पुलिस ने बताया कि,'सक्कर पंचायत मार्ग वडाला स्टेशन के पास, हिंदमाता जंक्शन, पोस्टल कॉलोनी चेम्बूर, महाराष्ट्र नगर मानखुर्द, शिवाजी चौक इलाकों में पानी जमा हुआ है.

देखें ट्वीट:

 यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने जारी किया 'रेड अलर्ट', 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज

बता दें कि शनिवार की रात से मुंबई भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है.

Share Now

\