नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की एक टीम ने पायल तड़वी की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और बीवाईएल नायर अस्पताल के प्रबंधन से मुलाकात की और मांग की कि मामले की जांच तेज की जाए. एनसीएसटी अध्यक्ष नंद कुमार साय के नेतृत्व में एनसीएसटी की टीम ने तड़वी (Payal Tadvi) के परिवार से भी शनिवार को मुलाकात की.
साय ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एनसीएसटी ने मांग की कि मामले में अपराध शाखा द्वारा जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए। यहां तक कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी नहीं की गई है.’’उन्होंने कहा, ‘‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या थी या हत्या। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दें.’’ यह भी पढ़े: डॉक्टर पायल तडवी खुदकुशी मामले में अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच करेगी जांच
टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विज्ञान की द्वितीय वर्ष की छात्रा तड़वी (26) ने 22 मई को अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. उसके परिवार ने बीवाईएल नायर अस्पताल के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों पर तड़वी के दलित होने की वजह से उसे ताने मारने और जातिगत टिप्पणियां करने का आरोप लगाया.