बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- ट्रेनें शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों के  खिलाफ जांच के आदेश दिए गए  हैं
गृह मंत्री अनिल देशमुख ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई: लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाएं जाने के बाद मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का गांव जाने को लेकर गुस्सा फूट पड़ने के बाद वे बड़ी तादाद में बांद्रा स्टेशन पहुंचे. लेकिन इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मुंबई में रहने वाले मजदूरों के बीच किसी ने अफवाह फैलाई गई कि बांद्रा स्टेशन से ट्रेन जायेगी. जिसके बाद प्रवासी मजदूर गांव जाने के लिए बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंच गए. जिसके बाद हालात को बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से भगाया. वहीं इस पूरे घटना को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जांच के आदेश देते हुए अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी से कार्रवाई करने को कहा है.

गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस बात को मराठी भाषा के साथ ही हिंदी में भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ट्रेन चालू हो रहीं हैं ऐसी अफवाह लोगों के बीच किसने फैलाई.  इसके जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. यह भी पढ़े: मुंबई: बांद्रा में भीड़ इकट्ठा होने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर की बात

गृह मंत्री ने बांद्रा की घटना पर जांच के आदेश दिए: 

बांद्र की घटना को लेकर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया:

वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "आज बांद्रा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सोचा था कि ट्रेनें 14अप्रैल से शुरू होंगी और वो अपने गाँव वापस जा सकेंगे. वहीं मुंबई में रहने वाले मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें उनके गांव जाने की व्यवस्था की जायेगी.